Benefits of recurring deposit account in post office
इस योजना के द्वारा अब आप ₹100 से ऑडी योजना के अंतर्गत इंडिया पोस्ट में खाता खुलवा सकते हैं, इस योजना को आरडी योजना (post office recurring deposit account) कहते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने खर्चों और अपनी जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बहुत ही जरूरी होता है, अगर आप अपने पैसों को सही जगह पर निवेश करते हैं या जमा करते हैं तो आप उस पर अच्छा खासा ब्याज भी कमा सकते हैं और भविष्य में आने वाली जरूरतों को आसानी से पूरा भी कर सकते हैं । आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट योजना हमेशा से ही अपने बचत के पैसों को इन्वेस्ट करने का एक बहुत ही अच्छा विकल्प रहा है अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप मात्र ₹100 प्रति माह के हिसाब से निवेश शुरू करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।
आइए जानते हैं कुछ मुख्य बातें इस योजना के बारे में -
ब्याज किस दर से मिलने वाला है -
- Post office की आरडी स्कीम के अनुसार आपको 5.8 फीसद सालाना ब्याज का लाभ मिलने वाला है ।
- आरडी स्कीम के अनुसार ब्याज दर 3 महीने की चक्रवृद्धि के हिसाब से होती है।
इस योजना में खाता कौन खुलवा सकता है -
- इसके अनुसार एक वयस्क व्यक्ति खाता खुलवा सकता है।
- आप चाहे तो एक संयुक्त खाता (joint account) भी खुलवा सकते हैं पर इसमें व्यक्तियों की अधिकतम संख्या तीन हो सकती है।
- नाबालिक की ओर से एक अभिभावक खाता खुलवा सकता है।
- इसमें आप जितना चाहे खाता खुलवा सकते हैं।
निवेश की राशि कितनी होनी चाहिए -
- इस योजना में आप cash or cheque दोनों तरीकों से खाता खुलवा सकते हैं जिस किसी में भी आपको सुविधा हो।
- इस में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम धनराशि ₹100 होनी चाहिए, जो कि आप 10 के गुणांक में निवेश कर सकते हैं।
- यदि आपका खाता कैलेंडर माह के अनुसार 15 तारीख से पहले खोला गया है तो आपको बाद की जो राशि है वह हर माह के 15 दिन तक जमा कर देनी है।
- यदि आपका खाता कैलेंडर माह के अनुसार 16 तारीख और अंतिम कार्य दिवस के बीच खोला गया है तो बाद में जमा अंतिम कार्य दिवस तक किया जाएगा।
लोन लेने की सुविधा दी जाएगी -
- यदि 12 किस्ते जमा होने और 1 वर्ष पूरा होने के बाद भी खाताधारक खाते को चालू रखता है तो खाते में जमा शेष राशि के 50% तक लोन की सुविधा का लाभ उठा सकता है।
- लोन एकमुश्त या समान मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है।
- लोन पर ब्याज 2% + आरडी ब्याज दर के रूप में लागू होगा।
- ब्याज की गणना निकासी की तारीख से लेकर चुकाने की तारीख तक की जाएगी।
- यदि आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी होने तक भी लोन वापस नहीं चुकाया जाता तो लोन की जितनी राशि थी और उसका जितना ब्याज होता है दोनों को जोड़कर जितनी भी मच्योरिटी वैल्यू बनती है उसमें से घटाकर आपको शेष धनराशि दी जाएगी।
खाता मच्योरिटी के बारे में जानकारी -
- खाते की मच्योरिटी डेट खाता खोलने से लेकर 5 साल तक की है।
- संबंधित डाकघर में आवेदन देकर खाते को 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है ,यदि आप खाते को 5 वर्षों के लिए और आगे बढ़ाते हैं तो ब्याज की दर वह ब्याज दर होगी जिस पर मूल रूप से खाता खोला गया था।
- आरडी खाते को 5 साल तक बिना जमा के भी चालू रखा जा सकता है।
अगर आप इसके बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो आप इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अतिरिक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
हमारे साथ जोड़ने के लिए धन्यवाद।