भारत सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले Sovereign Gold Bond 2020-21 का आखरी अंश आम लोगों के खरीदने के लिए आज 31 अगस्त को निर्गमित कर दिया गया है |
नमस्कार दोस्तों आज की खबर उन लोगों के लिए है जो सोने को पहनने के साथ-साथ उसमें इन्वेस्ट करना भी चाहते हैं |
आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले Sovereign Gold Bond (SGBs 2020-21) को 31 अगस्त को खुले बाजार में आम जनता को खरीदने के लिए निर्गमित किया गया है , जोकि 4 सितंबर तक खुला रहेगा।

Gold Bond Rate -
इस बांड की निर्गमित मूल्य 5117 रुपए प्रति ग्राम रखा गया है , यदि आप इस बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदते है तथा किसी ऑनलाइन पेमेंट मोड़ द्वारा भुगतान करते हैं तो इसमें ₹50 प्रति ग्राम कि दर से छूट भी दिया जाएगा जिससे इस बॉन्ड की कीमत घटकर 5067 रुपए प्रति ग्राम हो जाएगी।
इस बॉन्ड से संबंधित दस्तावेज वह सर्टिफिकेट RBI 8 सितंबर को खरीदारों को जारी करेगी।
आइए इस बांड से जुड़ी मुख्य बातें , नियम व शर्तें को जान लेते हैं-
- इस बांड में कम से कम इन्वेस्टमेंट 1 ग्राम तक तथा अधिकतम सीमा व्यक्तिगत और HUF के लिए 4किलो रखा गया है और अन्य के लिए यह सीमा 20 किलो तक है |
- इस बांड को खरीदने के लिए केवाईसी से जुड़े दस्तावेज जैसे वोटर आईडी , आधार कार्ड , पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसी कागजात की आवश्यकता होगी।
- इस गोल्ड बॉन्ड की परिपक्वता अवधि 8 वर्ष की है लेकिन इसमें से 5 वर्ष के बाद निकलने का विकल्प होता है या उससे पहले इसे स्टॉक एक्सचेंजओं में बेच कर भी निकला जा सकता है।
- इस गोल्ड बॉन्ड को किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस या स्टॉक एक्सचेंज से खरीदा जा सकता है।
- इस Sovereign Gold Bond की अधिक जानकारी के लिए आप RBI के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
इस प्रकार की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे हिंदी न्यूज़ इन्फो से जुड़े रहें।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment