IPL 2020 Dates Confirmed: Details and time
IPL इज बैक 2020
खुशखबरी ! जी हां दोस्तों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों एवं IPL के फैंस के लिए यह न्यूज़ किसी खुशखबरी
से कम नहीं है।
IPL 2020 की तारीख तय कर दी गई है IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के प्रशासनिक
अधिकारियों द्वारा यह तारीख 19 सितंबर रखी गई है ,यानी IPL 2020 की पहली मैच 19 सितंबर को
होगी |
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए IPL 2020 की सारी मैच UAE में खेली जाएंगी |
यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक चलेंगी यानी आईपीएल T20 टूर्नामेंट पूरे 53 दिनों का होगा
तथा कुल 60 टी20 मैच खेले जाएंगे जिसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा ,इसमें 10 मैच दोपहर को
जोकि 3:00 बज कर 30 मिनट (3:30 pm) तथा बाकी मैच शाम को 7 बचकर 30 मिनट (7:30 pm ) से भारतीय समय अनुसार शुरू होंगी|
19 सितंबर का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा |
इसी प्रकार की आईपीएल से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ और जानकारियों के लिए हिंदी न्यूज़ इन्फो (HINDINEWSINFO.COM ) से जुड़े रहे |
धन्यवाद
Comments
Post a Comment