Aarti hanuman ji ki-
हेलो दोस्तों वेलकम बैक आज एक बार फिर मैं आपके लिए ले आया हूं एक भजन के लिरिक्स।
आज हम जिस भजन के लिरिक्स को देखने वाले हैं वह एक आरती है जिसका नाम है "आरती हनुमान जी
की"।
इस आरती के बोल बहुत ही प्यारे हैं इस आरती में हनुमान जी का बहुत ही खूबसूरती से वर्णन किया है और यह बताया है कि वह कितने बलशाली एवं कितने महान हैं।
यह आरती बहुत ही प्रसिद्ध आरती है और इसे हर घर में, मंदिर में, तीर्थ स्थलों पर गाया जाता है
इस आरती का प्रमुख उल्लेख सुंदरकांड में दिया हुआ है अतः यह प्रचलित होने के बाद अलग से गाया जाने
लगा।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हनुमान जी का एक और प्रसिद्ध नाम है उन्हें संकट मोचन के नाम से भी
जाना जाता है।
हनुमान जी से जुड़ी हुई कई किस्से और कहानियां है, कई कहानियां तो बहुत ही प्रसिद्ध और मजेदार हैं।
भक्तगण इनकी पूजा अर्चना विशेषकर मंगलवार और शनिवार को करते हैं यह माना जाता है कि मंगलवार
और शनिवार को पूजा अर्चना करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।
श्री हनुमान जी के शौर्य और चरित्र का वर्णन करना वास्तव में संभव ही नहीं है तो आइए अब ज्यादा देर ना
करते हुए देखते हैं आरती हनुमान जी की।