50 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाएंगे -
पंजाब सरकार ने गांव की साफ-सफाई को तवज्जो देते हुए कहां की ग्रामीण इलाकों में कूड़े के प्रबंध को लेकर 50 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाए जाएंगे।
फतेहगढ़ साहिब के एडीसी अमरीक सिंह सिद्धू ने कहा है कि गांव को शहरों की तरह सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है ताकि गांव के लोगों का जीवन स्तर भी शहरी जीवन स्तर की समान हो सके।

Solid waste management -
इसी तर्ज पर उन्होंने कहा कि गांव के वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर कुल 50 सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निर्माण किया जाना है जिनमें से 13 सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का कार्य प्रगति पर है जिसका काम जल्दी पूरा हो जाएगा और उसे प्रयोग में लाया जाएगा इन वेस्ट मैनेजमेंट प्लांटों की सहायता से ग्रामीण इलाकों में होने वाली गंदगी को कम करके तथा उन्हें री साइकिल करके पुनः कई प्रयोगों में लाया जा सकता है जिससे ग्रामीण इलाकों में गंदगी की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
इस प्रोजेक्ट के संबंध में सिद्धू जी आगे बताते हैं कि इस में लगभग 57 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी कार्य मनरेगा के तहत बड़े स्तर पर गांव वासियों के सहयोग से किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट से ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे हिंदी न्यूज़ इन्फो के साथ |
धन्यवाद |
Comments
Post a Comment