Coca Cola Tu - Song Lyrics- "coca cola tu lyrics"
हेल्लो फ्रेंड्स वेलकम बैक तो आज हम जिस सांग के लिरिक्स के बारे में बात करने वाले है उस सांग का नाम है Coca Cola Tu, और ये सांग है मूवी Luka Chuppi का ।
इस सांग को Youtube पर रिलीज़ किया गया है.
ये मूवी 1 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. इस मूवी का एक सांग पहले भी रिलीज़ हो चूका है और उस सांग का नाम था Poster lgawa do तो इस मूवी के सारे सांग पहले से ही बहुत पॉपुलर है.
ये सांग 2 मिनट और 23 सेकंड का है।
तो आइये अब जान लेते है इस सॉन्ग की कुछ डिटेल्स
Credits of the song -
Song - Coca Cola
Singers - Tony Kakkar Neha Kakkar
Lyrics - Tony Kakkar, Mellow D
Rap by Young Desi
Music - Tony Kakkar
Music Label - T-Series
आइये अब इस सॉन्ग के लिरिक्स को देख लेते है.
Lyrics of the song-
"coca cola tu lyrics"
coca cola tu lyrics in hindi
सांवली सलोनी,
अदायें मनमोहिनी
तेरे जैसी ब्यूटी
किसी की वि नहीं होनी,
ठंडे की बोतल
मैं तेरा ओपनर,
तुझे घट घट मैं पीलू,
कोका कोला तू
शोला शोला तू,
जिम सिम करता हूं,
तेड मेरा लीड आ,
नी तू बोलती ए गाल्लान,
जिवें चलदी मशीन आ,
नी तू 24वी घंटे वेखदी आ,
स्कूबी दूबी दू,
हाले रेहन दे ना बोली,
आई लव यू......
पहले खोल के तू बोतल,
गलियों पह जावे रौला यूं
की सारे बोले तुझे कोका कोला तू.....
कोका कोका को को कोक....
ना समझ तू कोका कोला
मै ता विश्की दी बोतल
मेरा एक सिप ही है काफी
होने को नो शॉट
चखना माना है,
रुकना माना है
मुझे पी ले ज़रा आ तू.....
कोका कोला तू......
शोला शोला तू,........
कोका कोला तू
शोला शोला तू
शोला शोला तू
तू मेरी तू मेरी....
हाय दिल की प्यास बुझाना,
तू मेरी तू मेरी...
दिन भर की थकन मिटाना.....
कोका कोका तू.....
शोला शोला तू.....
कोका कोका तू.....
शोला शोला तू........
तो कमेंट में हमे बताइए ये सांग आपको कैसा लगा.
ऐसी ही और मजेदार खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ
धन्यवाद.